Top Menu

Poornagiri Temple, Tanakpur

पूर्णागिरि मन्दिर भारत के उत्तराखण्ड प्रान्त  के चम्पावत जनपद में अन्नपूर्णा शिखर पर ५५०० फुट की ऊँचाई पर स्थित है  । यह १०८ सिद्ध पीठों में से एक है। यह स्थान महाकाली की पीठ माना जाता  है। कहा जाता है कि दक्ष प्रजापति की कन्या और शिव की अर्धांगिनी सती की  नाभि का भाग यहाँ पर विष्णु चक्र से कट कर गिरा था । ( Source)















उत्तराखंड में स्थित अनेकों देव स्थलों में दैवीय-शक्ति व आस्था के अद्भुत केंद्र बने पूर्णागिरि धाम की विशेषता ही कुछ और है।